देश में तेजी से फैलते कोरोनावायरस को रोकने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है। कॉरपोरेट जगत हो या फिल्म इंडस्ट्री, खेल की दुनिया हो या आम नागरिक। हर कोई अपनी-अपनी सहूलियत के अनुसार कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में योगदान दे रहा है। रतन टाटा, मुकेश अंबानी के बाद अब विप्रो के अजीम प्रेमजी और टिकटॉक ने मदद का बड़ा ऐलान किया है। विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए 1,125 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं, टिकटॉक ने 100 करोड़ रुपये के 4 लाख सेफ्टी सूट दान किए हैं। यह सूट डॉक्टर्स और मेडिकल हेल्थ वर्कर्स के प्रयोग के लिए है। सुप्रीम कोर्ट के 33 जजों ने भी बुधवार को 50-50 हजार रुपये पीएम केयर फंड में जमा किए हैं।
विप्रो के अजीम प्रेमजी 1125 करोड़ रु. खर्च करेंगे