कनाडा के टोरंटो में सार्वजनिक स्थानों पर दो लोगों के बीच 6 फीट की दूरी नहीं रखने पर 3500 डॉलर (करीब 26 लाख रु) का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है। देश में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे थे। इस पर सरकारी अधिकारियों ने चिंता जाहिर की थी। इसके बाद टोरंटो ने गुरुवार को भारी जुर्माना लगाने का आदेश जारी कर दिया। कनाडा सरकार के मुताबिक देश में 11 हजार 268 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 138 लोगों की मौत हुई है।
टोरंटो में सोशल डिस्टेंसिंग न मानने पर 25 लाख रु. का जुर्माना